मुंबई में पुलिस ने 66 लोगों को हिरासत में लिया
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन के पांचवें दिन रविवार को ट्रक से अपने-अपने घरों की जा रहे 64 प्रवासी मजदूरों समेत 66 लोगों को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिय;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-29 22:52 GMT
मुंबई। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन के पांचवें दिन रविवार को ट्रक से अपने-अपने घरों की जा रहे 64 प्रवासी मजदूरों समेत 66 लोगों को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार लोगों में ट्रक के मालिक तथा ट्रक का चालक भी शामिल है। इस संबंध में साकीनाका थाना में ट्रक मालिक और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
हालांकि बाद में पुलिस ने सभी 64 मजदूरों को छोड़ दिया और उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की।