चीन में शिक्षा प्रणाली का विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

चीन में शिक्षा प्रणाली में विसंगतियों के खिलाफ आज प्रदर्शन कर रहे करीब 46 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया;

Update: 2018-09-02 15:50 GMT

बीजिंग।  चीन में शिक्षा प्रणाली में विसंगतियों के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन कर रहे करीब 46 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

दक्षिणी हुनाम प्रांत में लीयांग की पुलिस ने बताया कि पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन के दौरान सरकारी काम में बाधा और और पुलिस थाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में इन्हें हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि पब्लिक स्कूलों में अपने बच्चों को भर्ती कराने में हो रही परेशानियों के विरोध में लोगों ने छह स्कूलों और सरकारी भवन और सड़कों को बंद कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर कुछ गोले फेंके जिसमें 30 से अधिक अधिकारी घायल हो गये और वाहनों को नुकसान पहुंचा ।

Full View

Tags:    

Similar News