पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों के काटे ऑनलाइन चालान
बुलंदशहर कस्बा में पहासू तिराहे पर पुलिस की चेकिंग देखकर वाहन चालकों में मची खलबली;
By : देशबन्धु
Update: 2022-12-13 21:18 GMT
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर कस्बा में पहासू तिराहे पर पुलिस की चेकिंग देखकर वाहन चालकों में मची खलबली। बुलंदशहर मंगलवार देर शाम को अहमदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल चौहान के नेतृत्व में अहमदगढ़ कस्बा में पहासू तिराहे पर चलाया गया चेकिंग अभियान जिसमें संदिग्ध वाहन व्यक्ति की चेकिंग की गई दुपहिया वाहन चालकों के बिना कागजात एवं बिना हेलमेट लगाए वाले बाइक चालकों के ऑनलाइन चालान काटे गए निकाय चुनावों को लेकर अहमदगढ़ पुलिस सतर्कता बरत रही है।
थाना प्रभारी ने बताया है कि दो पहिया वाहन चालकों को बताया गया है कि बिना हेलमेट एवं वाहन चलाते समय सावधानी बरतें एवं अपने वाहन के साथ अपने संपूर्ण कागजात लेकर चलें असुविधा से बचें इस अवसर पर थाने का पुलिस बल चेकिंग अभियान में उपस्थित रहा।