सिपाही ने पत्नी को कार में बंदकर की मारपीट

दादरी सिंकदाराबाद हाईवे के तिराहे पर यूपी पुलिस के सिपाही ने सेंट्रो कार सवार पत्नी की पिटाई कर दी। महिला ने तिराहे पर पुलिस को देखकर शोर मचा दिया;

Update: 2017-07-09 17:32 GMT

ग्रेटर नोएडा। दादरी सिंकदाराबाद हाईवे के तिराहे पर यूपी पुलिस के सिपाही ने सेंट्रो कार सवार पत्नी की पिटाई कर दी। महिला ने तिराहे पर पुलिस को देखकर शोर मचा दिया।

दादरी पुलिस के सिपाही ने महिला को बचाया और  कोतवाली ले आया आरोपी पुलिसकर्मी कार लेकर फरार हो गया।  महिला ने दहेज में स्कार्पियो व 11 लाख नगद की मांग का आरोप लगाते हुए पति सहित चार के खिलाफ कोतवाली में शिकायत कर दी हैं। ग्रेटर नोएडा के चिटहेरा गांव का संदीप भाटी यूपी पुलिस में जिला मुज्जफरनगर में 100 डॉयल की गाड़ी पर तैनात है। ये शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे को गांव से अपनी पत्नी रीता को कार में बैठा कर दादरी जूस पिलाने को कह कर लेकर आया।

जब महिला ने जूस पीने से इंकार कर दिया तो कार को रोक कर कोतवाली के पास उसके साथ मार पीट करने लगा। महिला ने शीशा खोलकर शोर मचा दिया। गांव रूपवास के रहने वाले देवेन्द्र कुमार ने अपनी बेटी रीता की शादी 10 दिसंबर 2013 को चिटहेरा के रहने वाले बुद्व प्रकाश के बेटे संदीप के साथ की थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज व सेंट्रो कार दी थी। आरोप है शादी के बाद से ही आये दिन दहेज में रुपए की मांग करता रहता था। जिसको कई बाद पूरा भी किया गया था। 

सिपाही संदीप की पत्नी रीता के भाई मोहित की दो माह पहले शादी हुई है। जिसमें उसे दहेज में आई 20 कार मिली थी। तभी से संदीप अपनी पत्नी रीता से स्कार्पियों व 11 लाख की मांग कर रहा था। मांग पूरा न होने पर मारपीट करता था। संदीप तीन दिन से छुट्टी  पर आया हुआ था। तभी से वह परिवार के साथ मारपीट कर रहा था।उसने  मायके से पत्नी को दिया गया फोन भी तोड़ दिया था। शुक्रवार को करीब चार बजे संदीप अपनी पत्नी को कमरे में बन्द करके मारपीट कर रहा था। 

जब महिला घर से निकलकर दौड़ी तो वह उसे पकड़ कर ले गया और कमरे में बंद कर दिया तीन दिन में मांग पूरा न होने पर जान से मारने की धमकी दी। शाम को करीब 6 बजे जूस पिलाने को कहकर कार से दादरी लेकर आया। महिला को शक था कि वह जूस में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला सकता है। इसलिए महिला ने जूस पीने से इंकार कर दिया। जिसको लेकर कार के शीशे बंद करके वही पर मारपीट करने लगा। महिला ने मौका पाकर शीशा खोलकर शोर मचा दिया।

वहां पर मौजूद पुलिस कर्मी ने पीटती हुई महिला को बचाया तो आरोपी कहने लगा कि में भी पुलिस स्टाफ का हूं। लेकिन पुलिस कर्मी महिला को कोतवाली ले गया। और आरोपी मौका पाकर कार लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने पति जेठ सतेन्द्र, जिठानी सुधा, सास चंदा के खिलाफ  मामला दर्ज करा दिया। दादरी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राम सेन सिंह ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज कर मामले को महिला थाने के लिए भेज दिया जाएगा।

आरोपी सिपाही करीब एक माह पहले डियूटी से गैर हाजिर रहते हुए पड़ोस में रहने वाली महिला तेजाब डालने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। जिसमें उस समय समझौता हो गया था।

Tags:    

Similar News