रेलगाड़ियों में लूटपाट करने वाले लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े
साहिबाबाद रेलवे पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सुचना पर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया;
गाजियाबाद। साहिबाबाद रेलवे पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सुचना पर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जीआरपी गाजियाबाद के थानाध्यक्ष सोमवीर सिंह व एस आई भूपेन्द्र सिंह और चौकी प्रभारी जीआरपी साहिबाबाद व एस आई राजवीर सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद के पी एफ 5/6 से 4 शातिर चोरों को तथा चन्दर नगर हाल्ट केपी एफ नम्बर 1 से 4 चोरो को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से कुल 15 एंड्रॉइड मोबाइल, 2000 रुपए नगद व 8 चाकू बरामद हुए है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सलमान पुत्र उम्मेद निवासी सादिक की पुलिया थाना कोतवाली गाजियाबाद, राहुल पुत्र ममनून निवासी थाना कोतवाली गाजियाबाद, मनीष पुत्र राजेश उर्फ राजू निवासी सैन बिहार गली नम्बर 1मस्जिद वाली गली थाना विजयनगर गाजियाबाद सुरेन्द्र उर्फ साहिल पुत्र शिवकुमार निवासी कलन्दर कालोनी थाना सीमापुरी दिल्ली, गोविंदा उर्फ सचिन पुत्र अशोक निवासी कलन्दर कालोनी थाना सीमापुरी दिल्ली, शंभू उर्फ राधे पुत्र भागवत मुखिया निवासी थाना अनिंगर जिला दरभंगा बिहार हाल पता- मकान नम्बर 13 गली नम्बर 7 मोहल्ला इकरामनगर कस्बा व थाना लोनी जिला गाजियाबाद, प्रदीप उर्फ बाबू पुत्र शिवमूर्ति निवासी आदेश नगर कालोनी संतोष स्कूल के पास कस्बा व थाना लोनी जिला गाजियाबाद, समीम पुत्र सलीम निवासी न्यू विकास नगर संतोष स्कूल के पास कस्बा व थाना लोनी जिला गाजियाबाद बताया है।
प्रेसवार्ता मे रेलवे थानाध्यक्ष ने बताया की ये आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जो चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किए गए है। ये लोग रेलगाड़ियों में निरंतर चोरी व लूट की घटनाएं कर रहे थे,आरोपी मनीष, साहिल,शंभू तथा गोविंदा पूर्व में भी जेल जा चुके है, आरोपी शंभू उर्फ राधे थाना जीआरपी पुरानी दिल्ली से भी वांछित चल रहा है।