शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा सहित महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के कई स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले ग्वालियर के शातिर चोर भाइयों को पुलिस ने धरदबोचा है;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-29 12:57 GMT
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा सहित महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के कई स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले ग्वालियर के शातिर चोर भाइयों को पुलिस ने धरदबोचा है।
पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि शिवपुरी जेल से विगत 30 अप्रैल को छूटने के बाद ग्वालियर के शातिर चोर सचिन गौहर और उसके चचेरे भाई अजय गौहर ने छिंदवाड़ा के राजकुमार लालवानी के साथ मिलकर छिंदवाड़ा सहित आसपास के नगरों में लगभग 18 प्रतिष्ठानों में चोरी की। पुलिस ने दोनों भाइयों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
चोरों के पास से एक कार, दो मोटरसाइकिल, चांदी के जेवर, मूर्तियां, बर्तन, तीन मोबाइल, दो लैपटॉप और ब्रांडेड कपड़े बरामद किए हैं।