नौकरी व शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस नाम बदलकर एक युवती से नौकरी दिलाने व शादी करने का झांसा देकर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैक मेल कर दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है;

Update: 2023-06-30 08:54 GMT

जेवर। कोतवाली पुलिस गुरुवार को नाम बदलकर एक युवती से नौकरी दिलाने व शादी करने का झांसा देकर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैक मेल कर दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है।

आरोपित की तीन माह पहले मोबाइल पर मिस कॉल के जरिये युवती से दोस्ती हुई थी। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह चैहान ने बताया कि बरेली निवासी एक युवती ने बुधवार को पुलिस से शिकायत देकर बताया कि आरिफ निवासी घरबरा जिला अलीगढ ने धर्म बदलकर और अपना नाम बदलकर राज रखकर वादिया को तीन माह पहले नौकरी दिलाने के नाम पर बहला फुसला कर शादी करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ रेप व अप्राकृतिक दुष्कर्म किया और आरोपित ने उसकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया।

आरोपित ने बुधवार को भी उसे कस्बे के एक निजी होटल मे बुलाकर रेप किया था। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपित से परेशान होकर उसके खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

Full View

Tags:    

Similar News