राजस्थान के ठग को अर्जुनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान में बैठकर धोखाधड़ी का नेटवर्क चला रहा था जो जिले के लोगो को चूना लगाता रहा. लोग भी उसके झांसे में आकर उसकी ठगी का शिकार होते रहे;

Update: 2017-10-13 16:54 GMT

धमतरी। राजस्थान में बैठकर धोखाधड़ी का नेटवर्क चला रहा था जो जिले के लोगो को चूना लगाता रहा. लोग भी उसके झांसे में आकर उसकी ठगी का शिकार होते रहे। हालांकि अब वह पुलिस गिरफ्त में है। पुलिस सूत्रो ने बताया कि राजस्थान के जयपुर आमेर निवासी भवानी शंकर भृगवंशी को अर्जुनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी ने भुवनेश्वर पिता कुल्हर साहु निवासी अर्जुनी के अलावा गांव के अन्य लोगो के सात लाखो की धोखाधड़ी की. लोगो को चूना लगाने आरोपी ने भृगवंशी ब्रोकर्स नामक कंपनी का सहारा लिया और रुपये डबल करने का झांसा देता रहा, जिसकी राशि हफ्ते में वापस मिलती जायेगी, कहां जाता रहा।

बकायदा इस काम के लिए अरोपी ने भिलाई के दो व्यक्ति राजू खरे, और विनोद राठौर को लगाया था. जो लोगो से रकम वसूली करते थे। बताया कि आरोपी खुद राजस्थान में बैठा रहता, और यहां उसका नेटवर्क चलता रहता। पहले तो लोगो को रकम वापस भी मिलती रही, बाद में रकम मिलना बंद हुई। बल्कि चेक भी बाउंस होने लगे, पश्चात लोगो के समझ आया कि उन्हे ठगा जा रहा है। जब तक करीब 50 लाख से ज्यादा की ठगी हो चुकी थी। पीड़ितों ने फिर अर्जुनी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने आरोपी ठग को धारा 420, 120 बी के तहत गिरफ्तार किया है।

Full View

Tags:    

Similar News