हाथरस में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक लाख रूपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में हाथरस के सासनी इगलास रोड पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक लाख रूपये के इनामी बदमाश गौरव शर्मा को पुलिस ने उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया

Update: 2021-04-21 12:05 GMT

हाथरस। उत्तर प्रदेश में हाथरस के सासनी इगलास रोड पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक लाख रूपये के इनामी बदमाश गौरव शर्मा को पुलिस ने उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस ने आज यहां कहा कि सासनी इगलास रोड पर तोछीगढ़ के पास मिली सूचना के बाद कल देर रात गौरव शर्मा और उसके साथी को घेर लिया गया । पुलिस को देखते ही उसने गोली चलानी शुरू कर दी ।जवाबी फायरिंग में गौरव और उसके साथी के पैर में गोली लगी ,उसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया ।

छेड़छाड़ का मुकदमा वापस नहीं लेने पर युवती के पिता की हत्या करने का आरोपी गौरव शर्मा और उसके साथी मध्य प्रदेश के मुरैना के सोनू तोमर को पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुठभेड़ में दबोच लिया।

गौरव शर्मा अलीगढ़ का निवासी है। वह सासनी क्षेत्र में मौसी के यहां जाता था। वहां युवती से छेड़छाड़़ में जेल गया था। जमानत पर आने के बाद समझौते का दबाव बनानेे लगा। मार्च में युवती के पिता को इसने गोली मार दी थी। इस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गाैरव शर्मा पर रासुका लगाने के आदेश दिये थे ।गौरव और उसके साथी के पैर में गोली लगी है और दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।उसने पिछले एक मार्च को अंबरीश नामक व्यक्ति की भी गोली मार कर हत्या कर दी थी ।
 

Tags:    

Similar News