बलात्कार प्रकरण में पुलिस ने विधायक के भाई अतुल सेंगर को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में उन्नाव के बहुचर्चित बलात्कार प्रकरण में पुलिस ने आज सुबह आरोपी विधायक के भाई अतुल सेंगर को गिरफ्तार कर लिया।;
उन्नाव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उन्नाव के बहुचर्चित बलात्कार प्रकरण में पुलिस ने आज सुबह आरोपी विधायक के भाई अतुल सेंगर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
राज्य के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रवीन कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सेंगर को पुलिस की अपराध शाखा ने अचलगंज से गिरफ्तार किया है। अतुल पर पीड़िता के पिता की पिटाई करने का आरोप है। उन्हाेंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता सुरेन्द्र सिंह के पोस्टमार्टम के बाद उनका उन्नाव के गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है। मौके पर उनके परिवार और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कल कहा था इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उनके भाई और कुछ समर्थक आरोपी हैं। इस मामले में माखी के थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया जा चुका है।