गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
अरविंद बंजारे उम्र 19 वर्ष के घर में रखे गांजा को मुखबिर की सूचना पर अरविंद बंजारे के यहां सुबह 10 बजे छापामार कार्यवाही करते हुए उसके कमरे में प्लास्टिक के बोरे में रखे गांजा एवं नगद जब्त किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-09-01 15:13 GMT
सिमगा। ग्राम लिमतरा के अरविंद बंजारे पिता पितांबर बंजारे उम्र 19 वर्ष के घर में रखे गांजा को मुखबिर की सूचना पर अरविंद बंजारे के यहां सुबह 10 बजे छापामार कार्यवाही करते हुए उसके कमरे में प्लास्टिक के बोरे में रखे 2 किलो 800 ग्राम गांजा एंव 160 रूपयेे नगद जब्त किया।
आरोपी के खिलाफ धारा 20बी इंडीपिएस के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सिमगा न्यायालय में पेश किया जहां विद्वान न्यायधीश ने आरोपी को जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि सिमगा नगर सहित ग्रामीण अंचल में अवैध शराब ब्रिकी, गांजा ब्रिकी बडी भारी मात्रा में हो रही है। थाना प्रभारी रमेश मरकाम एंव उनकी टीम के द्वारा लगातार अवैध शराब कोचियो एंव गांजा तस्करो पर कार्यवाही से अवैध काम करने वालो के हौसले पस्त हो रहे है।