बाइक चोरी करने वाले गैंग के चार साथी को पुलिस ने दबोचा

बिसरख कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है;

Update: 2022-12-24 04:31 GMT

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कैप्सूल कट से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की 17 बाइक व एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी बरामद की है। अभियुक्तों के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में लगभग 50 मुकदमे दर्ज हैं।

गैंग का सरगना सागार उर्फ टीटू पूर्व में भी गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर से वाहन चोरी में जेल जा चुका है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा सदा मियां खान ने बताया कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा रीजन में एक वाहन चोर गैंग सक्रिय था। जिसके द्वारा विगत कुछ महीनों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। घटना की जांच पड़ताल में जुटी बिसरख कोतवाली पुलिस को गैंग के संबंध में सुराग मिले।

गैंग के चार बदमाशों का नाम प्रकाश में आया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत व उनकी टीम ने बृहस्पतिवार को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 17 बाइक व एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी बरामद की है। आरोपियों की पहचान बॉबी निवासी भीमनगर गाजियाबाद, सागर उर्फ टीटू, शेखर निवासी बहरामपुर मेरठ हाल निवासी गाजियाबाद व लखप्रीत निवासी ग्राम तिगरा जनपद बरेली के रूप में हुई है।

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रैकी कर घटना को अंजाम देते थे। भीड़भाड़ वाले स्थानों से मास्टर चाबी का प्रयोग कर बाइक चोरी करते थे। चोरी के वाहन को किसी सुरक्षित स्थान पर छिपाकर रखते थे और मौका पाकर अपने साथी लखप्रीत के माध्यम से बेच देते थे।

यह गैंग अब तक 50-60 बाइक चोरी कर चुका है। चोरी की बाइक को अभियुक्त लखप्रीत के माध्यम से मेरठ, अलीगढ़ व अन्य जिलों में बेच देते थे। गैंग का सरगना सागार उर्फ टीटू है,जो पूर्व में भी गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर से वाहन चोरी में जेल जा चुका है।

वहीं अभियुक्त बॉबी थाना विजयनगर गाजियाबाद से बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News