बजरी परीक्षण रिपोर्ट नहीं होने से पुलिस को हो रही हैं परेशानी

राजस्थान के धौलपुर जिले में वन विभाग द्वारा बजरी की परीक्षण रिपोर्ट नहीं देने से करीब दो दर्जन से अधिक मामलों में पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।;

Update: 2020-06-17 11:40 GMT

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में वन विभाग द्वारा बजरी की परीक्षण रिपोर्ट नहीं देने से करीब दो दर्जन से अधिक मामलों में पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि वन विभाग द्वारा चंबल नदी की बजरी होने की परीक्षण रिपोर्ट नहीं देने से यह परेशानी हो रही है।

गत नौ जून को वन विभाग ने अवैध चंबल बजरी से भरी चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में कार्रवाई की। जिसमें वन अधिकारियों द्वारा लिखित में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में अवैध चंबल बजरी का भरा होना बताया गया है। ऐसे में पुलिस द्वारा कार्रवाई करने पर बजरी की परीक्षण रिपोर्ट नहीं है। जिसे बाद में पुलिस को चार्जशीट में लगानी पड़ती है।

बताया जा रहा है कि जिले में वन विभाग द्वारा जो भी कार्रवाई की जाती है, उसमें सभी को चंबल रेता दर्शाया जाता है। लेकिन मामला दर्ज होने पर वन विभाग द्वारा चंबल की बजरी होने की परीक्षण रिपोर्ट नहीं देने से पुलिस और वन विभाग में खींचतान होने लगी है।

वन विभाग के डीएफओ के सी मीणा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर चंबल रेता परीक्षण के लिए खान विभाग को लिखने को कहा है।

Full View

Tags:    

Similar News