यातायात नियमों का पालन करने पुलिस ने की अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच.आर. मनहर ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की;

Update: 2018-10-12 16:33 GMT

बेमेतरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच.आर. मनहर ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

दोपहिया चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें और वाहन में तीन सवारी न बिठायें। उन्होंने कहा कि मुड़ते समय दायां-बायां की तरफ अच्छी तरह देख लें, उसके पश्चात ही वाहन मोड़े, मानव जीवन अनमोल है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर ब्लैक स्पाट चिन्हित किये गये है। पुलिस अधीक्षक ने मवेशी मालिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने पशुओं को बांधकर रखें अन्यथा खुलेआम विचरण करने वाले मवेशियों को कांजी हाउस में बंद कर दिया जायेगा।

Tags:    

Similar News