पुलिस प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों से की बातचीत

 छपरौली गांव में सोमवार को मदरसे पर पथराव करने और मौलाना के भाई को थप्पड़ मारने के आरोप में थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2017-10-04 13:38 GMT

नोएडा। छपरौली गांव में सोमवार को मदरसे पर पथराव करने और मौलाना के भाई को थप्पड़ मारने के आरोप में थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए दोनों पक्षों के साथ मंगलवार को बैठक की।

थाना एक्सप्रेस-वे प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि छपरौली गांव के मदरसे पर बाहरी लोगों द्बारा आकर नमाज पढ़ने का दूसरे पक्ष ने विरोध किया था। सोमवार को गांव के बारात घर में इस संबंध में बैठक रखी गई थी। बैठक में मुस्लिम समुदाय से कोई नहीं पहुंचा। इस पर गांव के कुछ लड़के मदरसे पहुंचे और मौलाना के भाई सबा हसन को थप्पड़ मार दिया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों ओमदत्त और सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा मंगलवार को एएसपी अभिनंदन व सिटी मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार सिह ने भी दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक की। 

थाना एक्सप्रेस-वे पर हुई इस बैठक में अधिकारियों ने दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही निर्देश दिया गया कि शुक्रवार को बाहर से नमाज पढ़ने के लिए आने वालों के वाहन सुव्यवस्थित तरीके से खड़े कराए जाएंगे, ताकि किसी को असुविधा न हो।

Full View

Tags:    

Similar News