हादसे के एक साल बाद पुलिस को हत्थे लगी आरोपी की फरारी कार

कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र में एक साल पहले सड़क दुर्घटना में गायब चल रही आरोपी की कार को पुलिस ने गुड़गांव से बरामद कर लिया....;

Update: 2017-04-17 11:52 GMT

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र में एक साल पहले सड़क दुर्घटना में गायब चल रही आरोपी की कार को पुलिस ने गुड़गांव से बरामद कर लिया। आरोपी ने 12 मार्च 2016 को सेक्टर-22 के पास अपनी मोडीफाई फरारी कार से एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया। 

पुलिस ने उस समय कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ जेल भेज दिया था। लेकिन कार को पुलिस बरामद नहीं कर पाई थी। पुलिस के मुताबिक अवनीश रेल विहार सेक्टर-33 में परिवार के साथ रहता है। वह सेक्टर-22 में एक जिम चलाता है। बीत वर्ष 12 मार्च को शाम के समय अवनीश अपनी मोडी फाई फरारी कार से जिम जा रहा था। सेक्टर-22 के पास वह बाइक सवार रविंद्र निवासी सेक्टर-15 को टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर लगने बाइक सवार रविन्द्र घायल हो गया और उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद एक राहगीर ने आरोपी की कार की फोटो खींच ली। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर हादसे के कुछ दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन पुलिस कार बरामद नहीं कर पाई थी। 
 

ईएमआई नहीं भरने पर बैंक कर्मचारी उठा ले गए थे कार 
कोतवाली सेक्टर-24 प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी की मोडीफाई फरारी फाइनेंस पर थी। घटना के कुछ दिन बाद ईएमआई न भरने पर गुड़गांव स्थित बैंक कर्मचारी कार को खिंचवाकर ले गए। जिसके बाद पुलिस को कार का पता लगाने में मुश्किल आ रही थी। कोतवाली प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम कार के टम्परेरी नंबर के आधार पर उसके हेड ऑफिस चंडीगढ़ पहुंची। वहां से उन्होंने पता चला कि कार गुड़गांव के एक बैंक से फाइनेंस की थी।

इसके बाद पुलिस पुलिस गुड़गांव स्थित बैंक पहुंची। वहां से पता चला कि बैंक कर्मचारियों ने उसे गोद यार्ड में खड़ी कर रखी है। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस वहां पहुंची और कार कोतवाली सेकटर-24 ले आई।  
 

Tags:    

Similar News