जहर खाने वाले शख्स की अस्पताल ले जाते समय हादसे में मौत

 तेलंगाना में   आज अस्पताल जा रही एक एंबुलेंस की ट्रक से टक्कर हो गई;

Update: 2020-04-26 19:06 GMT

हैदराबाद ।  तेलंगाना में   आज अस्पताल जा रही एक एंबुलेंस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाए जा रहे जहर खाए व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा कामरेड्डी जिले के उगरवई स्टेज के पास हुआ जब एम्बुलेंस ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक से जा टकराई।

पुलिस के अनुसार, येलारेड्डी गांव के निवासी ने कुछ व्यक्तिगत परेशानी के चलते जहर खा लिया था। उसे एंबुलेंस में पड़ोस के राजन्ना सिरकिला जिले के येलारेडिपेट स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था।

Full View

Tags:    

Similar News