कवि सम्मेलन में कविताएं सुन रोक नहीं पाए हंसी
श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा व श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास के द्बारा शनिवार रात को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन सेक्टर-55 के सामुदायिक भवन में किया गया;
नोएडा। श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा व श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास के द्बारा शनिवार रात को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन सेक्टर-55 के सामुदायिक भवन में किया गया।
कार्यक्रम में दीपक गुप्ता, वेद प्रकाश वेद, युसूफ भारद्बाज, पवन दीक्षित, बलराम श्रीवास्तव, जैनेंदर कर्दमए नम्रता श्रीवास्तव, सत्यपाल सत्यम, सतीश एकांत, समोद सिंह कमांडो की कविताओं ने आंग्तुको को मत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य चित्रांश परिवार एव गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमे कायस्थ शिरोमणि आर के सिन्हा राज्य सभा सांसद, विमला बाथम पूर्व विधायक उत्तर परदेश सरकार, नवाब सिंह नागर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे।
इस मौके पर कवियों ने अपने कविताओं, व्यंग व हास्यपदो से सभी को गुदगुदाने के अलावा भाव-विभोर किया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक राजन श्रीवास्तव ने आए हुए कवि गणों का सम्मान किया साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कवि व कविताएं एक ऐसी प्रथा है जो समाज को नया आयम देने के साथ वास्तवित आइने से रूबरू कराते है। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्बारा चलायी जा रही कंप्यूटर वैन की पास हुई छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।