पीएनबी में वर्तमान स्थितियोें से बाहर निकलने की क्षमता और सामर्थ्य है: सुनिल मेहता

हाल में ग्यारह हजार करोड़ के घोटाले सेे थर्राए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिल मेहता ने आज दावा किया कि पीएनबी में वर्तमान स्थितियोें से बाहर निकलने की;

Update: 2018-03-23 15:23 GMT

चंडीगढ़। हाल में ग्यारह हजार करोड़ के घोटाले सेे थर्राए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिल मेहता ने आज दावा किया कि पीएनबी में वर्तमान स्थितियोें से बाहर निकलने की क्षमता और सामर्थ्य दोनों है तथा इसके सभी ग्राहकों व हितग्राहियों के हित सुरक्षित हैं।

पीएनबी के आज यहां जारी बयान के अनुसार श्री मेहता ने बैंक के कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में यह दावा किया है। मेहता ने लिखा है कि पीएनबी एक संस्थान के रूप में साफ-सुथरी व जिम्मेदार बैंकिंग के आधार स्तंभ पर काम करता है। इसके सिस्टम में अनैतिक कार्यों के लिए बिल्कुल भी सहिष्णुता नहीं है। बैंक ने अपने ग्राहकों के वित्तीय हितों की

रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए हैं और यह बकाया राशि की वसूली करने के लिए सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है। अपने पत्र में उन्होंने अपने कर्मचारियों से ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करने पर केंद्रित रहने का आग्रह किया।

मेहता ने पत्र मेें कहा है, ''मुश्किल समय हमेशा नहीं रहता, लेकिन मजबूत लोग हमेशा खड़े रहते हैं। इस समय हमारे कुछ ग्राहक चिंता से ग्रसित होंगे। लेकिन उनकी भावनाओं के प्रति संवेदनशील रहिए और उन्हें भरोसा दिलाइये कि हमारा बैंक उनके भरोसे पर खरा उतरेगा।“


 

Tags:    

Similar News