पीएमसी बैंक जमाकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, एचडीआईएल निदेशकों की हिरासत बढ़ी

बीते दो दिनों में दो जमाकर्ताओं की मौत के खिलाफ पंजाब एवं महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के 100 से ज्यादा जमाकर्ताओं ने एस्पलेनेड कोर्ट के बाहर बुधवार को न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया;

Update: 2019-10-16 21:40 GMT

मुंबई। बीते दो दिनों में दो जमाकर्ताओं की मौत के खिलाफ पंजाब एवं महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के 100 से ज्यादा जमाकर्ताओं ने एस्पलेनेड कोर्ट के बाहर बुधवार को न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। यहां की एक कोर्ट ने एचडीआईएल के दो निदेशकों -राकेश वधावन व सारंग वधावन- और पीएमसी बैंक के पूर्व चेयरमैन एस. वारयाम सिंह को 23 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इन लोगों को बैंक में 4,355 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था।

प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए थे और भारतीय रिजर्व बैंक के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

प्रदर्शन में भाग ले रहे एक प्रदर्शनकारी ने आईएएनएस से कहा, "आरबीआई ने दो जानें ली, कितनी और जानें जाएंगी।"

यह प्रदर्शन दो जमाकर्ताओं-51 साल के संजय गुलाटी व 61 साल के फत्तूमल पंजाबी- की मौत के बाद हो रहा है, जिनकी जीवन भर की कमाई आरबीआई के प्रतिबंध के बाद अप्राप्य हो गई। आरबीआई ने पीएमसी बैंक पर 23 सितंबर को प्रतिबंध लागू किया।
 

Full View

Tags:    

Similar News