कल पीएम मोदी को मिलेगा संयुक्त राष्ट्र का ‘चैंपियन ऑफ अर्थ’ पुरस्कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को एक विशेष समारोह में संयुक्त राष्ट्र का ‘चैंपियन्स ऑफ अर्थ’ पुरस्कार दिया जायेगा;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को एक विशेष समारोह में संयुक्त राष्ट्र का ‘चैंपियन्स ऑफ अर्थ’ पुरस्कार दिया जायेगा।
‘चैम्पियन्स ऑफ अर्थ’ पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। यह हर साल किसी ऐसे व्यक्ति को प्रदान किया जाता है जिसके कार्यों का पर्यावरण पर उत्कृष्ट प्रभाव पड़ा हो। संयुक्त राष्ट्र की 73वीं आम सभा में 26 सितंबर को पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रां को संयुक्त रूप से यह पुरस्कार देने की घोषणा की गयी थी।
प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित समारोह में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनिओ गुतरेस पीएम मोदी को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की स्थापना तथा वर्ष 2022 तक देश में एक बार ही इस्तेमाल हो सकने वाले प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में किये उनके प्रयास के लिए श्री मोदी को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।