कोरोना से बचाव के तरीके बताने के लिए पीएम ने लिया प्लेकार्ड का सहारा
कोरोना वायरस पर दूसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। इस बार पीएम मोदी ने लोगों को कोरोना के बारे में समझाने के लिए एक प्लेकार्ड दिखाया;
नई दिल्ली। कोरोना वायरस पर दूसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। इस बार पीएम मोदी ने लोगों को कोरोना के बारे में समझाने के लिए एक प्लेकार्ड दिखाया जिसमें कोरोना से लड़ने के बचाव के तरीके के बारे में बताया। पीएम ने जिस प्लेकार्ड का सहारा लिया उसमें 'कोरोना' लिखा था, जिसका मतलब पीएम ने बताया, को-कोई, रो-रोड पर, ना-ना निकले। पीएम ने बताया कि यह एक मात्र तरीका है जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। मोदी ने कहा कि हमें भी ये मानकर चलना चाहिए कि हमारे सामने यही एक मार्ग है। हमें घर से बाहर नहीं निकलना है। चाहे जो हो जाए, घर में ही रहना है।
ध्यान रहे कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया जिसमें उन्होंने मंगलवार रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया।