प्रधानमंत्री मोदी की यूरोप के तीन देशों की यात्रा टली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस माह के मध्य में क्रोएशिया, नॉर्वे एवं नीदरलैंड्स की यात्रा स्थगित कर दी गयी है;

Update: 2025-05-07 14:00 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस माह के मध्य में क्रोएशिया, नॉर्वे एवं नीदरलैंड्स की यात्रा स्थगित कर दी गयी है।

सूत्रों ने आज यहां बताया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सैन्य बलों की सीमापार कार्रवाई एवं उसके बाद उपजी परिस्थितियों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी की यूरोप के इन तीन देशों की यात्रा टाल दी गयी है।

मोदी को 12 मई से 17 मई तक इन देशों की यात्रा करनी थी। तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री 12 मई को क्रोएशिया की राजधानी ज़गरेब, 14 मई को ओस्लो और 16 मई को हेग पहुंचना था।

 

Full View

Tags:    

Similar News