पीएम मोदी आज करेंगे गुजरात का दौरा, राज्य में करोड़ों की परियोजनाओं की होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात का दौरा करेंगे। पीएम मोदी करीब 10 बजे राजकोर्ट पहुंचेंगे;

Update: 2022-07-28 10:11 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात का दौरा करेंगे। पीएम मोदी करीब 10 बजे राजकोर्ट पहुंचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी आज वहां एक नवनिर्मित अस्पताल का दौरा करेंगे। इसके बाद गुजरात में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज समेत कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी अपनी यात्रा के पहले दिन हिम्मतनगर के पास साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (सबर डेयरी) के 305 करोड़ रुपये के मिल्क पाउडर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। यह संयंत्र प्रतिदिन 120 मीट्रिक टन दूध पाउडर का उत्पादन कर सकता है।

शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 'सहकार से समृद्धि' पर विभिन्न सहकारी संस्थाओं के नेताओं के सेमिनार को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी इफको, कलोल में निर्मित नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे।

गुजरात में सहकारी क्षेत्र में 84 हजार से ज्यादा समितियां है। इन सोयायटियों में 231 लाख सदस्य की भागेदारी है। राज्य में सहकारिता आंदोलन को और मजबूत करने की दिशा समय समय कदम उठाए गए है। इसी कड़ी में महात्मा मंदिर, गांधीनगर में 'सहकार से समृद्धि' पर विभिन्न सहकारी संस्थाओं के नेताओं की एक संगोष्ठी का आयोजन हो रहा है। बताया जा रहा है कि संगोष्ठी में राज्य के विभिन्न सहकारी संस्थानों के 7,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे है।

Full View

Tags:    

Similar News