पीएम मोदी आज सागर और ग्वालियर में करेंगे जनसभाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, वे यहां भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में सागर और ग्वालियर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-05 11:21 GMT
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, वे यहां भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में सागर और ग्वालियर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर डेढ़ बजे सागर और साढ़े चार बजे ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसी तरह भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह गुना व देवास, नितिन गडकरी उज्जैन व भोपाल के कार्यक्रमों में शामिल होकर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।