पीएम मोदी आज अरुणाचल और असम में शुरू करेंगे पूर्वोत्तर का चुनावी अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर के दो राज्यों- अरुणाचल प्रदेश और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे
ईटानगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर के दो राज्यों- अरुणाचल प्रदेश और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
अरुणाचल प्रदेश में दो सीटों वाले लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 60 सीटों वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 11 अप्रैल को होगा। पूर्वोत्तर के सबसे बड़े राज्य असम में 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान तीन चरणों में 11, 18 और 23 अप्रैल को होगा। दोनों राज्यों में भाजपा का शासन है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले के आलो के आईटीबीपी मैदान में एक रैली को संबाधित करते हुये पूर्वोत्तर में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।
मोदी असम में डिब्रूगढ़ के मोरान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर गोहपुर में घैगांव जाएंगे।
पूर्वोत्तर मामलों के प्रभारी राम माधव ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, “कांग्रेस केा हराने के मिशन के साथ असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भाजपा, एनपीपी, एनडीपीपी, एजीपी, बीपीएफ साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
त्रिपुरा में भाजपा हमारे सहयोगी दल आईपीएफटी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। सिक्किम में हमारा गठबंधन मुख्य विपक्षी पार्टी एसकेएम के साथ होगा।”