पीएम मोदी आज राजस्थान के भरतपुर और नागौर में करेंगे जनसभा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को फिर राजस्थान दौरे पर आयेंगे और भरतपुर एवं नागौर में भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2023-11-18 02:31 GMT
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को फिर राजस्थान दौरे पर आयेंगे और भरतपुर एवं नागौर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगडी के अनुसार आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर प्रस्तावित विजय संकल्प सभा कार्यक्रम के तहत श्री मोदी शनिवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे भरतपुर के कालेज मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद श्री मोदी अपराह्न दो बजे नागौर में स्टेडियम मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मोदी नागौर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार के समर्थन में यह सभा कर जिले की सभी सीटों को साधेंगे