पीएम मोदी अर्थशास्त्रियों और नीति निर्माताओं के साथ करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी बजट से पूर्व देश के अर्थशास्त्रियों, नीति निर्माताओं और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ कल बैठक करेंगे।;

Update: 2018-01-09 11:26 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी बजट से पूर्व देश के अर्थशास्त्रियों, नीति निर्माताओं और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ कल बैठक करेंगे।

नीति आयोग के एक अधिकारी के अनुसार बैठक में  मोदी के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष, प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य हिस्सा लेंगे। यह पूरी कवायद लोकसभा चुनाव 2019 से पहले आखिरी आम बजट की दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है।

केंद्रीय सांख्यिकी अधिकारी ने हाल ही में देश की विकास दर चार साल के निम्नतम स्तर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।

 

Tags:    

Similar News