किरण बेदी के जरिए पीएम मोदी पुड्डुचेरी सरकार को कमजोर कर रहे: कांग्रेस

पुड्डुचेरी कांग्रेस के अध्यक्ष संजय दत्त ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उप-राज्यपाल किरण बेदी के माध्यम से राज्य की निर्वाचित कांग्रेस सरकार को कमजोर करने का आरोप लगाया है;

Update: 2018-10-24 16:01 GMT

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी कांग्रेस के अध्यक्ष संजय दत्त ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उप-राज्यपाल किरण बेदी के माध्यम से राज्य की निर्वाचित कांग्रेस सरकार को कमजोर करने का आरोप लगाया है। 

दत्त ने मंगलवार शाम को संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि निर्वाचित सरकार की कार्यप्रणाली में बाधा और अवरोध उत्पन्न करने के लिए मोदी सरकार उप-राज्यपाल के कार्यालय का दुरुपयोग कर रही है। 

उन्होंने कहा, “ उप-राज्यपाल अपनी सीमाओं को लांघकर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा यह लोकतंत्र के खिलाफ है और लोकतंत्र की जड़ों पर हमला करने जैसा है।”

उन्होंने कहा कि पुड्डुचेरी इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है कि कैसे भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार संघवाद के खिलाफ है।

दत्त ने कहा, “ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता संसद में इस मामले को ऊठाएंगे कि किस तरह से केंद्र सरकार उप-राज्यपाल के जरिए राज्य की निर्वाचित सरकार को कमजोर और अपमानित कर रही है। ”

उन्होंने कहा, “ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संसद के शीतकालीन सत्र में भाजपा के इस षड्यंत्र का पर्दाफाश करेंगे। ”

Full View

Tags:    

Similar News