पीएम मोदी लोक से तंत्र चलाना चाहते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र में जनता की अहमियत बताते हुए आज सामूहिकता की ताकत पर बल दिया;

Update: 2017-08-15 11:01 GMT

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र में जनता की अहमियत बताते हुए आज सामूहिकता की ताकत पर बल दिया ।  मोदी ने 71वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र को मतपत्र तक सीमित कर दिया गया है लेकिन वह लोक से तंत्र चलाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वह ऐसा न्यू इंडिया बनाना चाहते है जहां तंत्र से लाेक नहीं बल्कि लोक से तंत्र चले । वह जनभागीदारी से देश को आगे बढाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जनभागीदारी का मौका आने पर देशवासी पीछे नहीं रहते ।

इस सिलसिले में उन्होंने स्वच्छता अभियान और नोटबंदी जैसे कदमों का जिक्र किया और कहा कि जनता ने इसमें पूरा धैर्य रखा और सरकार पर विश्वास जताया ।
 

Tags:    

Similar News