ईस्ट इंडिया कंपनी की नीति पर दोबारा सत्ता हासिल करना चाहते हैं पीएम मोदी: कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में भारतीय जनता पार्टी की हार को सुनिश्चित देख समाज को बांटने की ईस्ट इंडिया कंपनी की नीति अपना कर दोबारा सत्ता हासिल करना चाहते हैं;

Update: 2018-07-16 18:18 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में भारतीय जनता पार्टी की हार को सुनिश्चित देख समाज को बांटने की ईस्ट इंडिया कंपनी की नीति अपना कर दोबारा सत्ता हासिल करना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस उनके इस सपने को पूरा नहीं होने देगी।

LIVE: Press briefing by AICC Communications incharge @rssurjewala. https://t.co/AWBWDuohWF

— Congress Live (@INCIndiaLive) July 16, 2018


 

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ईस्ट इंडिया कंपनी का नया संस्करण है और वह विभाजन की नीति अपना कर फिर सत्ता का सपना देख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करती है इसलिए वह समाज को बांटने की भाजपा की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि समाज में विभाजन भाजपा का एजेंडा बन गया है। मोदी सरकार देश की सुरक्षा, किसानों की दिक्क्त, कारोबारियों का संकट, बेरोजगारों को रोजगार देने, काला धन वापस लाने, महंगाई कम करने जैसे सभी वादों पर असफल रही है इसलिए उन मुद्दों पर पर्दा डालने के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी का नया संस्करण बनकर देश को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। 

प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी आम चुनाव में हार सुनिश्चित देख रहे हैं इसलिए उनका एक नया रूप देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में लोग आपदाओं से पीड़ित हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है। गुजरात से लेकर महाराष्ट्र और असम तक देश का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ के पानी में डूबा है लेकिन पीएम मोदी रैलियों में डूबे हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News