अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में पैदल दी चले पीएम मोदी 

भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी की भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय से शुरु हुयी अंतिम यात्रा में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजघाट के निकट राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक की यात्रा पैदल ही;

Update: 2018-08-17 17:37 GMT

नयी दिल्ली।  भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी की भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय से शुरु हुयी अंतिम यात्रा में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजघाट के निकट राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक की यात्रा पैदल ही पूरी की जहां उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया । 

India pays tributes to our beloved Atal Ji. pic.twitter.com/tEDxG77KtO

— PMO India (@PMOIndia) August 17, 2018


 

पीएम मोदी ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उमस और कड़ी घूप में लगभग अाठ किलोमीटर की यह यात्रा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ पूरी की । इस दौरान पूरे रास्ते भर बड़ी संख्या में लोग सड़क के किनारे खड़े थे और वे अपने प्रिय नेता को गमगीन भाव से बिदायी दे रहे थे । सफेद कुर्ता और पैजामा पहने श्री मोदी पसीने से तरबतर होने पर रुमाल से बार बार अपने चेहरे को साफ कर रहे थे । इस असाधारण दृश्य को देखकर सड़कों के किनारे खड़े लोग विस्मित थे । श्री मोदी ने कल कहा था कि श्री वाजपेयी उनके लिए पितातुल्य थे । 

गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी शव यात्रा के शुरुआत में पैदल चले लेकिन बाद में वह पीएम मोदी के साथ नहीं देखे गये । पैदल चलने वालों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर , केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ,सांसद अनुराग ठाकुर और मनोज तिवारी भी शामिल थे । 

इस यात्रा के दौरान सड़क किनारे खड़े लोग गुलाब की पंखुड़ियां बरसा रहे थे । देश के अलग अलग हिस्सों से आये हजारों लोगों ने पैदल ही यह यात्रा पूरी की । 

Full View

Tags:    

Similar News