काशी की संकरी गलियों से गुजरे मोदी, लगे 'हर हर महादेव' के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं;

Update: 2021-12-13 12:40 GMT

वाराणसी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। वाराणसी पहुंचने के बाद मोदी ने सबसे पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर गए और वहां दर्शन और आरती की।

इसके बाद वह क्रूज के जरिए गंगा मार्ग से होते हुए ललिता घाट पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाई। 

मोदी काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद बनारस की संकरी गलियों से होकर गुजरे। यहां लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया और उनपर गुलाब के फूलों की बारिश की। साथ की 'मोदी-मोदी' और 'हर हर महादेव' के नारे लगाए।

काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के मौके पर पूरे वाराणसी को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News