दिल्ली के द्वारका में पीएम मोदी ने किया रावण दहन
रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली के द्वारका पहुंचे पीएम मोदी,पीएम के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और सांसद प्रवेश वर्मा भी मौजूद हैं।;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के द्वारका में रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। पीएम मोदी यहां पर 107 फीट रावण के पुतले का दहन करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा मौजूद हैं. रावण दहन से पहले पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा की उत्सव भावों की अभिव्यक्ति का उत्तम माध्यम बनते रहे, उत्सवों से प्रतिभा को निखारने का, सामाजिक गरिमा देने का, पुरस्कृत करने का हमारे यहां निरंतर प्रयास चला है।
दिल्ली के द्वारका में रामलीला का कार्यक्रम शुरू हो चुका है, पीएम मोदी भी मंच पर मौजूद हैं।
LIVE: PM Shri @narendramodi attends Dussehra celebrations at DDA Ground in Dwarka. https://t.co/YaofGUtKHu