पीएम मोदी शुक्रवार को करेंगे  ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ की शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ की शुरुआत करेंगे;

Update: 2020-06-25 21:00 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को यहां बताया कि ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे और राज्य के छह जिलों की ग्रामीणों के साथ बातचीत करेंगे।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के संबंधित मंत्रालयों के मंत्री भी वर्चुअल लॉन्चिंग में भाग लेंगे। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाए रखने के मानदंडों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के गांवों के लोग साझा सेवा केंद्रों और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 


Full View

Tags:    

Similar News