कल केंद्रीय सूचना आयोग के नए भवन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
केंद्रीय सूचना आयोग को अपना भवन मिल गया है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे;
नयी दिल्ली। केंद्रीय सूचना आयोग को अपना भवन मिल गया है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे। मोदी दक्षिणी दिल्ली स्थित मुनीरका में बने आयोग के भवन का उद्घाटन करेंगे।
अब आयोग एक ही भवन से काम कर सकेगा। अभी तक इसका कामकाज दो स्थानों पर किराये के भवनों में होता था।
नये भवन का निर्माण राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम ने किया है और तय समय से पहले इसे बनाकर तैयार कर दिया है। पांच मंजिली यह इमारत अत्याधुनिक वीडियाे कांफ्रेंसिंग ,सूचना -प्रौद्योगिकी की सुविधाओं से लैस है।