पीएम मोदी पूर्वोत्तर के एनडीए सांसदों के साथ करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर शाम पूर्वोत्तर के एनडीए सांसदों के साथ बैठक करने वाले हैं;

Update: 2023-08-07 23:28 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर शाम पूर्वोत्तर के एनडीए सांसदों के साथ बैठक करने वाले हैं। बैठक में भाजपा सांसद और उसके सहयोगी दलों के सांसद शामिल होंगे।

असम के भाजपा सांसद प्रधान बरुआ ने आईएएनएस को बताया कि प्रधानमंत्री सभी एनडीए सांसदों को संबोधित करेंगे। हालांकि चर्चा का विषय अभी तक ज्ञात नहीं है। बैठक में राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, किरेन रिजिजू और नितिन गडकरी भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी पहले ही विभिन्न राज्यों के एनडीए सांसदों के साथ छह क्लस्टर वार्ता कर चुके हैं।

गौरतलब है कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर पर विशेष ध्यान दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News