पीएम मोदी विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां पहली बार विश्व प्रसिद्ध विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

Update: 2018-05-24 11:30 GMT

शांतिनिकेतन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां पहली बार विश्व प्रसिद्ध विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना विश्वकवि रवीन्द्रनाथ टैगाेर ने वर्ष 1921 में की थी।

मोदी विश्वविद्यालय परिसर में बंगलादेश भवन का भी उदघाटन करेंगे। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगी।

हाल में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला अवसर होगा, जब श्री मोदी और सुश्री बनर्जी एक मंच पर साथ देखे जा सकते हैं।

अधिकारियों के मुताबिक पिछले चार वर्षों के दौरान केंद्रीय विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं किया गया। 
 

Tags:    

Similar News