छतरपुर में पीएम मोदी 24 नवंबर को आम सभा संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चौबीस नवम्बर को मध्यप्रदेश के छतरपुर में चुनावी आमसभा को संबोधित करेगें।;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-22 12:35 GMT
छतरपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चौबीस नवम्बर को मध्यप्रदेश के छतरपुर में चुनावी आमसभा को संबोधित करेगें।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला इकाई के अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह बुंदेला ने बताया कि 24 नवम्बर को छतरपुर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री की आमसभा होगी, जिसमें सागर संभाग के छतरपुर, पन्ना और टीकमगढ़ जिलों के सभी भाजपा प्रत्याशी और आम जनता शामिल होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी पहली बार छतरपुर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए जहां भाजपा अपनी पूरी ताकत झौंक रही है, वहीं उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सागर संभाग में प्रधानमंत्री की यह इकलौती सभा होने जा रही है।