पीएम मोदी ने लोकपाल के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में लोकपाल का भी मुद्दा उछाल दिया है। उन्होंने इसको लेकर केजरीवाल सरकार पर यहां कड़कड़डूमा की रैली में निशाना भी साधा;

Update: 2020-02-04 00:09 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में लोकपाल का भी मुद्दा उछाल दिया है। उन्होंने इसको लेकर केजरीवाल सरकार पर यहां कड़कड़डूमा की रैली में निशाना भी साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहली बार देश को लोकपाल भी मिला, वैसे देश के लोगों को तो लोकपाल मिल गया लेकिन दिल्ली के लोग आज भी इंतजार कर रहे हैं।"

मोदी ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर संकेतों में उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कुछ लोग राजनीति बदलने आए थे लेकिन उनका नकाब अब उतर चुका है। उनका असली रंग, रूप और मकसद उजागर हो गया है। लेकिन याद है आपको जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, तब कांग्रेस और दिल्ली प्रदेश की सत्ता में बैठे लोग शक कर रहे थे कि हमारे जवानों ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा भी है या नहीं।"

Full View

Tags:    

Similar News