पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी

बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में जैसे ही बोलना शुरू किया वैसे ही विपक्ष ने हंगामा किया और कई नारे लगाए।;

Update: 2018-02-07 13:14 GMT

नई दिल्ली।  बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में जैसे ही बोलना शुरू किया वैसे ही विपक्ष ने हंगामा किया और कई नारे लगाए।

विपक्ष के हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति किसी दल के नहीं होते और उनका विरोध उचित नहीं होता।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपने शासन का बखान करती है लेकिन देश की तरक्की पर ध्यान नहीं देती।

आपने मां भारत के टुकड़े कर दिये इसके बावजूद यह देश आपके साथ रहा और आप उस जमाने में देश में राज कर रहे थे जिस समय विपक्ष न के बराबर थी।

विपक्ष ने  लोकसभा में पीएम मोदी के बोलने पर  झूठे भाषण बंद करो', 'झूठे आश्वासन बंद करो' के नारे लगाए।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पूरा समय एक ही परिवार के गीत गाने में लगा दिये और एक ही परिवार को देश याद रखे और सारी शक्ति उसी में लगा दी। आगर नीयत साफ होती तो ये देश जहां है उससे कहीं आगे होता।  

लोकतंत्र पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र नेहरू की देन है इस बात पर बड़ा आश्चर्य है क्योकि लोकतंत्र हमारी रगों में है और वह हमारी परंपरा है। यह लिच्छवी साम्राज्य के समय से ही है।   

उन्होंने दलित समाज पर बोलते हुए कहा कि राजीव गांधी ने दलित सीएम का खुलेआम अपमान किया था और इस अमपान के बाद ही टीडीपी पैदा हुई थी। 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News