पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से की बात, दोनों ने करीब 35 मिनट तक की बातचीत
कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर 35 मिनट तक बात हुई;
नई दिल्ली। कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर 35 मिनट तक बात हुई। जानकारी के मुताबिक इस कॉल का आग्रह ट्रंप की तरफ से किया गया था।
इस दौरान दोनों के बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप से कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का अभियान ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप से कहा कि भारत पाकिस्तान की गोलियों का जवाब गोले से देगा।
उन्होंने कहा कि यह समझौता दोनों देशों की आपसी सहमति से हुआ है, इसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं हुई और न ही किसी ट्रेड डील पर बात हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी चर्चा हुई। पीएम मोदी ने इस आतंकवाद विरोधी अभियान की विस्तृत जानकारी साझा की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिका के समर्थन की सराहना की।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने यह भी बताया कि इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर संवेदना प्रकट की थी और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े रहने की बात कही थी।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में स्पष्ट कर दिया कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान समझौता दोनों देशों की आपसी सहमति से हुआ है, इसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं हुई और न ही किसी ट्रेड डील पर बात हुई है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रंप ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि वह कनाडा से लौटते वक्त अगर अमेरिका होकर जाएं तो उनकी मुलाकात हो सकती है। लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते पीएम मोदी ने इसमें असमर्थता जताई।
Foreign Secretary Vikram Misri announced that Prime Minister @narendramodi had a telephonic conversation with US President #DonaldTrump, which lasted approximately 35 minutes. During the discussion, PM Modi briefed President Trump about Operation Sindoor. PM Modi clarified that… pic.twitter.com/1RuPVc778V
35 मिनट चली बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात G7 समिट के दौरान होनी तय थी लेकिन ट्रंप को जल्दी वापस अमेरिका लौटना पड़ा, जिस कारण यह मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद, ट्रंप के आग्रह पर आज दोनों लीडर्स की फोन पर बात हुई। यह बातचीत लगभग 35 मिनट चली। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन पर प्रधानमंत्री मोदी को शोक संवेदना प्रकट की थी और आतंक के खिलाफ समर्थन व्यक्त किया था। उसके बाद से दोनों नेताओं की यह पहली बातचीत थी।
ऑपरेशन सिंदूर पर हुई विस्तार से चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से बात की। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को स्पष्ट रूप से कहा कि 22 अप्रैल के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का अपना दृढ़ संकल्प पूरी दुनिया को बता दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 6-7 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया था। भारत की कार्रवाई बहुत ही ‘संतुलित, सटीक और तनाव बढ़ाने से बचने वाली’ थी।