पीएम मोदी के नेपाल दौरे का दूसरा दिन, मुक्तिनाथ मंदिर में की पूजा- अर्चना
पीएम मोदी अपने नेपाल दौरे के दौरान आज नेपाल के प्रसिद्ध मुक्तिनाथ मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने पूजा- अर्चना की;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-12 11:21 GMT
नेपाल। पीएम मोदी अपने नेपाल दौरे के दौरान आज नेपाल के प्रसिद्ध मुक्तिनाथ मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने पूजा- अर्चना की और वह अब कुछ ही देर में विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर भी जाएंगे।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi plays a traditional drum in #Nepal's Muktinath. pic.twitter.com/UlKgIh6aTl
आपको बता दें कि आज उनके नेपाल दौरे का दूसरा दिन है। इससे पहले यानी की शुक्रवार को वह जानकी देवी मंदिर में गए थे और वहां पर भी उन्होंने पूजा अर्चना की थी।