पीएम मोदी ने कामकाज का किया गुणगान, कहा- यूपीए ने देश की साख को घटाया

 मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर बीजेपी काफी खुश है इसे लेकर आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने देशभर में जश्न मनाया रैलियां और जनसभाएं कर पार्टी नेता लोगों के बीच पहुंचे और सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।;

Update: 2018-05-26 19:15 GMT

नई दिल्ली। मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर बीजेपी काफी खुश है इसे लेकर आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने देशभर में जश्न मनाया रैलियां और जनसभाएं कर पार्टी नेता लोगों के बीच पहुंचे और सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ओडिशा के कटक में रैली को संबोधित कर सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की पीठ थपथपाई तो वहीं कांग्रेस को जमकर कोसा, वैसे ओडिशा में रिपोर्ट कार्ड जारी करने को आगामी चुनाव की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है।

कटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि वो सरकार के 4 साल पूरे होने पर कई सौगातें देंगे और अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे, लेकिन इस रैली में तो पीएम मोदी कांग्रेस पर ही तीखे बाण छोड़ते नज़र आएं।

#WATCH Live: PM Modi addresses a public rally in Odisha’s Cuttack on 4 years of his government. https://t.co/m7PulU7laz

— ANI (@ANI) May 26, 2018


 

पूर्व की यूपीए सरकार को घेरते हुए मोदी ने कहा कि पिछली सरकार वोट बैंक के लिए काम करती थी कांग्रेस ने रिमोट कंट्रोल से सत्ता चलाई, लेकिन हम आपके कहने पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यूपीए ने देश की साख कम की पहले सबकुछ आधा अधूरा था देश में बिजली नहीं थी। पानी नहीं था। गैस कनेक्शन नहीं था, लेकिन हमारी सरकार ने देश का विकास किया।

पीएम मोदी ने कहा कि जब देश में कन्फ्यूजन नहीं कमिटमेंट की सरकार आती है तभी सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले लिए जाते हैं। हमने जनता के हक में कई कड़े फैसले लिए और आगे भी लेते रहेंगे। कालेधन को लेकर विपक्ष को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने आपका 80 हजार करोड़ रुपया गलत हाथों में जाने से रोका, कालेधन के खिलाफ सरकार सख्त कानून बना रही है। यही वजह है कि इसके खिलाफ आज बहुत से लोग एक मंच पर साथ नज़र आ रहे हैं।

आज देश में अस्थिरता फैलाने की कोशिश हो रही है. लेकिन हमें भरोसा है कि जनता हमे फिर से सत्ता में लाएगी। कहा जा रहा है आडिशा में सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करना आगामी चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है। पीएम मोदी की नज़र ओडिशा पर टिकी है। सूत्रों की माने तो आगामी लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी दो सीटों से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं...जिसमें वाराणसी के अलावा पुरी सीट शामिल है...ऐसे में इसे ओडिशा में मोदी के चुनावी शंखनाद के तौर पर भी देखा रहा है।

Tags:    

Similar News