पीएम मोदी का सागर दौरा आज, चुनावी साल 100 करोड़ के मंदिर की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के सागर में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान संत रविदास स्मारक की आधारशिला रखने के साथ जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे;

Update: 2023-08-12 10:02 GMT

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  यानी शनिवार को मध्यप्रदेश के सागर में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान संत रविदास स्मारक की आधारशिला रखने के साथ जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान 1,580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की जाने वाली दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, 2,475 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किए गए एक रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे और 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित होने वाले संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास स्मारक का शिलान्यास करेंगे।

श्री मोदी दोपहर एक बजे नई दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे दोपहर 2.15 बजे संत रविदास स्मारक पहुंचकर मंदिर का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी दोपहर 3.15 बजे सागर के ढाना में राष्ट्र को समर्पित विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण एवं आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ढाना से खजुराहो होते हुए शाम 5.35 बजे नई दिल्ली रवाना होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News