पीएम मोदी 6 दिन बाद भारत लौटे, दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की यात्रा के बाद आज रात भारत वापस लौटे आए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2023-06-26 02:13 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की यात्रा के बाद आज रात भारत वापस लौटे आए हैं। उनका विमान करीब 12:30 बजे पालम एयरपोर्ट पर लैंड किया। यहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली के सभी 7 भाजपा सांसदों ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
पार्टी नेताओं ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी की थी। भाजपा नेताओं ने बताया कि पीएम ने यहां सभी का हालचाल लिया और कहा, हवाईअड्डे पर आने के लिए अपनी नींद में खलल क्यों डाला।