पीएम मोदी ने ट्वीट कर रमन सिंह की तारीफ़ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के दौरे से नई दिल्ली लौटने के बाद अपने ट्विटर संदेश में रमन सिंह और उनकी पूरी टीम की विशेष रूप से तारीफ की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-15 21:46 GMT
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के दौरे से नई दिल्ली लौटने के बाद शनिवार रात अपने ट्विटर संदेश में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनकी पूरी टीम की विशेष रूप से तारीफ की है।
मोदी ने ट्वीट किया, "मेरे मूल्यवान सहयोगी डॉ. रमन सिंह जी के साथ उनकी पूरी टीम छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अथक परिश्रम कर रही है। रमन जी अपने अनुभव और ज्ञान तथा समावेशी विकास पर फोकस करते हुए छत्तीसगढ़ को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं।"
प्रधानमंत्री शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर आए थे। यहां उन्होंने आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया था। साथ ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए नए रूट पर पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।