बैठक के दौरान भावुक हुए पीएम मोदी, कहा - राज्य में पार्टी का जनाधार बढ़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों एवं कार्यकर्ताओं को गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश में में मिली जीत से अति आत्मविश्वास में नहीं आने की नसीहत दी;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों एवं कार्यकर्ताओं को गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश में में मिली जीत से अति आत्मविश्वास में नहीं आने की नसीहत देते हुये पार्टी को और आगे बढ़ाने के लिए काम करने का आह्वावान किया है।
#WATCH: Earlier Visuals from BJP's Parliamentary Party meeting underway at Parliament Library Building in Delhi. pic.twitter.com/TZAX6OBw8h
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल की आज यहाँ हुई बैठक में मोदी ने कहा कि गुजरात विधानसभा में भले ही भाजपा की सीटें कम हुई हों, लेकिन उसका मत प्रतिशत बढ़ा है। इससे पता चलता है कि राज्य में पार्टी का जनाधार बढ़ा है।
करीब एक घंटे से ज्यादा चली बैठक के बारे में भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने बताया कि पार्टी मत प्रतिशत बढ़ने के बाद भी सीटों की संख्या कम होने के कारणों की समीक्षा करेगी। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री भावुक थे। उन्होंने कहा कि इससे पहले सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के समय ऐसा हुआ था कि केंद्र में जिस पार्टी की सरकार है 18 राज्यों में भी उसकी सरकार है। अब भाजपा की सरकार 19 राज्यों में बन चुकी है। लेकिन, यह हमारे लिए लक्ष्य की प्राप्ति नहीं है।
हमें और काफी कुछ हासिल करना है। एक सवाल के जवाब में लेखी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से संसद की कार्यवाही में अधिकतम उपस्थिति के साथ भाग लेने का भी आह्वान किया।