पीएम मोदी ने जाकिर हुसैन की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डा. जाकिर हुसैन की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डा. जाकिर हुसैन की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोदी ने ट्वीट कर कहा,“देश डा. जाकिर हुसैन को उनकी जयंती पर याद करता है। देश को आजादी दिलाने के अभियान में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा। उन्होंने खुद को एक विद्वान और शिक्षाविद के रूप में प्रतिष्ठित किया।”
India remembers Dr. Zakir Husain on his birth anniversary. His contribution towards India’s freedom movement was tremendous. He also distinguished himself as a scholar and educationist.
गौरतलब है कि डा. हुसैन देश के तीसरे राष्ट्रपति थे जिनका कार्यकाल 13 मई 1967 से तीन मई 1969 तक था। डा. हुसैन का जन्म आठ फ़रवरी, 1897 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में एक धनाढ्य पठान परिवार में हुआ था।