बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि
आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंच गए हैं;
नई दिल्ली। आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंच गए हैं। कोरोना काल शुरू होने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। ढाका एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी में प्रधानमंत्री शेख हसीना खुद मौजूद रहीं। शेख हसीना ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
A special visit begins with a special gesture.
PM Sheikh Hasina welcomes PM @narendramodi at Dhaka airport. pic.twitter.com/5zyKWpIepv
पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर ही गाड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी का ये बांग्लादेश दौरा काफी खास हैं क्योंकि पीएम मोदी बांग्लादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की आजादी के पचास साल पूरे होने के अवसर पर कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने यहां पर एक पेड़ भी लगाया। जी हां पीएम मोदी ने ढाका के सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर पौधारोपण किया। सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक का पीएम मोदी ने दौरा किया और वहां सलामी दी।
पीएम मोदी के बांग्लादेश के दौरान पूरे कार्यक्रम पर बात करें तो ...
- बांग्लादेश के कम्युनिटी लीडर्स से मुलाकात
- बांग्लादेश की विपक्षी पार्टियों से पीएम मोदी मुलाकात करेंगे..
- 04.15 बजे: नेशनल डे कार्यक्रम में शामिल
- 06.15 बजे: शेख हसीना द्वारा होस्ट किए गए डिनर में हिस्सा
- 08.00 बजे: डिजिटल वीडियो प्रदर्शनी में हिस्सा
कल के कार्यक्रम की बात करें तो ...
- 10.05 बजे: काली मंदिर का दौरा
- 11.30 बजे: बंगबंधु कॉम्प्लेक्स का दौरा
- 04.00 बजे: शेख हसीना संग द्विपक्षीय वार्ता
- 06.10 बजे: बांग्लादेश के राष्ट्रपति से मुलाकात
- 07.10 बजे: ढाका से दिल्ली के लिए रवाना
पीएम मोदी का ये दौरा खास हैं क्योंकि इस दौरे से पीएम मोदी पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए कमर कस रहे हैं और बंगाल की जनता को भी साधने का प्रयास करेंगे।